20 Best Dialogues From SCAM 1992 Hindi (Harshad Mehta Story) Web Series

20 Best Dialogues From SCAM 1992 Hindi (Harshad Mehta Story) Web Series

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

SCAM 1992 के 20 बेस्ट डायलॉग (हरसद मेहता स्टोरी )

1. जोखिम ना लेना ही सबसे बड़ा जोखिम है।

2. प्रॉफिट दिखता है तो हर कोई झुकता हैं।

3. ओल्ड स्कूल हो या नया , सबके स्कूल में एक सब्जेक्ट कॉमन होता है ” प्रॉफिट ” और वो मेरा फेवरेट सब्जेक्ट हैं।

4. सफलता क्या है , Failure के बाद का नया चेप्टर ।

5. इमोशन में इंसान हमेशा गलती करता हैं।

6. जब जेब मे मनी हो ना , तो कुंडली मे शनि होने से कोई फर्क नही पड़ता।

7. देखों में सिगरेट नही पीता , पर जेब मे लाइटर जरूर रखता हूं , धमाका करने के लिए ।

8. फ्री में तो मैं मेरे बाप को भी टिप नही देता।

9. हरसद की धंधे की धड़ पर भरोसा रख , अच्छे- अच्छे की कट जाती है इसके सामने ।

10. शेयर मार्केट इतना गहरा कुआं है जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है।

11. शेयर मार्केट में लोग किस्मत में विश्वास रखते हैं , पर में किस्मत में नही कीमत में विश्वास रखता हूं।

12. मेरे इंटरव्यू लेने से पहले मेरे बारे में जान लेना क्या है कि मुझे जान जाओगे तो मान जाओगे ।

13. आपको पता है मेरा सबसे बड़ा क्राइम क्या है कि में हरसद मेहता हु ।

14. लोचा लफड़ा और जलेबी फाफड़ा इससे गुजराती की लाइफ से कोई निकाल नही सकता हैं।

15. अब मेरी तरह रिस्क से इश्क है तो खुद पड़ो या तो डूबोगे या उड़ोगे।

16. सबके दिमाग मे ये बात बैठ जानी चाहिए कि मेहता का राजमा मार्केट मजा मा ।

17. अगर मेरी पूछ में आग लगाओगे ना तो लंका उनकी भी जलेगी ।

18. अभी अपने पास खर्च करने को सिर्फ टाइम ही तो है ,
नही तो सही टाइम का वेट करने में खुद खर्च हो जाएंगे ।

19. एक बात याद रखना ये अमेरिका का वेल स्ट्रीट नही है , बम्बई की दलाल स्ट्रीट हैं , और ये सटा बाजार , यहां पर बीयर नीचे मारे या बुल ऊपर , जब लगती हैं तो आदमी जमीन पर ही गिरता हैं।

20. गुजराती के लिए धंधा धर्म से भी बड़ा होता हैं।

???? आपको इनमे से कौनसा डायलॉग पसंद आया कमेंट करके जरूर बताये –

 

 

यदि आपके पास hindi में कोई Artical , Inspirational story  या जानकारी है तो आप हमारे साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे !
हमारी ID हैं – babluregar060@gmail.com पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ PUBLISH करेंगे ।
???? Thanks ????

 

About The Author –


Myworldtimes.com आप सभी के मार्गदर्शन के लिये बनाया गया है। यहा जीवन और टेक्नोलॉजी के साथ साथ इस मुश्किल भरी जिंदगी में अपने आप को मोटिवेट कैसे रखें और अपनी नॉलेज को इम्प्रूव करें आगे बढ़ने से जुड़ी वो सभी चीजों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है जो जीवन को सरल बनाने में लाभकारी है आपका प्यार ही हमे हर दिन कुछ नई जानकारी प्रकाशित करने की प्रेरणा देता हैं।।

???? धन्यवाद ????

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top