सामान की कीमत ₹1 कम क्यों रखी जाती है? जाने इसका कारण

आइये जानते हैं , सामान की कीमत ₹1 कम क्यों रखी जाती है? 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दोस्तों कई बार आपने इस बात पर ध्यान दिया होगा कि जब हम किसी मॉल या रिटेल स्टोर से कोई वस्तु या सामान खरीदते हैं तो उनके प्राइज टैग कुछ इस प्रकार होते हैं , 999 रुपये , 99 रुपये ,199 रुपये या 499 रुपये तो आखिर ऐसा क्यों किया जाता है।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम यही जानेंगे कि सामान की कीमत ₹1 कम क्यों रखी जाती है? आइए जानते हैं इसका कारण।

दोस्तों आपको बता दें कि 1रुपये कम करके सामान बेचने से विक्रेता के दो बड़े फायदे होते हैं पहला यह कि किसी सामान की प्राइज 1रुपये कम करने पर ग्राहक पर मनोवैज्ञानिक असर पड़ता है और ग्राहक उस सामान को खरीदने के लिए आकर्षित होता है।

जैसे मान लीजिए किसी दुकान या मॉल में मोबाइल का प्राइज 2999 रुपए हैं अगर आप यहां ध्यान देंगे तो हम किसी नंबर को लेफ्ट से राइट की तरफ पढ़ते हैं ताकि उस नंबर की रेंज पता चल सके। कुछ लोग यहां मोबाइल की कीमत को 3000 रुपये समझकर खरीदेंगे , तो कुछ लोग उनको 2900 रुपये की कीमत समझकर खरीदना चाहेंगे और दुकानदार को ऐसे लोगों का ही इंतजार रहता है।
तो पहला कारण यह निकलता है कि यह ग्राहक को मनोवैज्ञानिक तरीके से आकर्षित करने के लिए ऐसा किया जाता है।

सामान की कीमत 1 रुपये कम क्यों रखी जाती हैं
सामान की कीमत 1 रुपये कम क्यों रखी जाती हैं

दरअसल दोस्तों दूसरा कारण यह है कि जब भी हम किसी एक रुपए वाली यानी 499 रुपये का कोई सामान खरीदते हैं तो ज्यादातर केस में हम एक रुपए वापस ही नहीं लेते हैं। और सैलर इसी का फायदा उठाते हैं और वस्तु की कीमत 1 रुपये कम रखते हैं।

तो दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि सामान की कीमत 1 रुपये कम क्यों रखी जाती है?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह  आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….?

इनको भी पढ़े –

  1. रतन टाटा की शर्ट में जेब क्यों नही हैं ? आइये जानते हैं।
  2. टायर का रंग काला ही क्यों होता हैं? आइये जानते हैं
  3. बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों होता हैं? आइये जानते है

About The Auther –

About the Auther
Author by – Bablu Regar

Hello Friends, Myworldtimes.com  में आपका स्वागत हैं । में ब्लॉगिंग करता हूं और  में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं। आप हमें यहा पे फॉलो कर सकते हैं।
 मेरे इंस्टाग्राम peges ये हैं-
1. Alone___writer123
2. B4kstudio
3. Facts hindi

Myworldtimes.com वेबसाइट में आप सभी का स्वागत हैं , हम आपके लिए इस वेबसाइट पर हिन्दी मे टेक्नोलॉजी , रोचक जानकारी और बिजनेस स्किल्स motivational story , Motivational Quotes Phychology Facts , Hindi Stories और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी हर रोज आप तक पहुचाते हैं। ध्यान दे हम अपनी तरफ से आपको myworldtimes.com वेबसाइट पर बेस्ट और बिल्कुल सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं , लेकिन फिर भी इस वेबसाइट में दी गई जानकारी 100% सही हैं या नही इस बात की कोई गारंटी नही है।

Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top