जानिए , लिफ्ट में शीशा क्यों होता है?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दोस्तों आपने कभी ना कभी किसी होटल या किसी बिल्डिंग की लिफ्ट में गए होंगे। वहां लिफ्ट में शीशा भी होता है। अक्सर आपने देखा होगा कि यह शीशा लिफ्ट में क्यों लगाया जाता है आइए जानते हैं आखिर लिफ्ट में शीशा क्यों होता है।
शुरुआत में लिफ्ट में शीशे नहीं लगाए जाते थे लेकिन लिफ्ट इस्तेमाल करने वाले लोगों को शिकायत थी की लिफ्ट की गति काफी अधिक है और लोग इसे असहज महसूस करते हैं लिहाजा इसे धीमा करना जरूरी है।
कंपनी के डिजाइनर्स और इंजीनियरों ने जब इस पर विचार किया तो सामने आया कि लिफ्ट चलने के बाद इसमें मौजूद लोगों का ध्यान केवल लिफ्ट के ऊपर – नीचे जाने – आने की गति पर ही रहता है इसीलिए अक्सर लोग विचलित हो जाते हैं।
इस परेशानी का समाधान करने के लिए तथा लोगों का ध्यान किसी दूसरी चीज पर केंद्रित करने के लिए इसमें शीशा लगा दिया गया है।
इसके बाद लिफ्ट में आने वाले व्यक्ति का पूरा ध्यान शीशे पर ही केंद्रित हो गया है और अब लोगों को इससे लिफ्ट की गति ज्यादा तेज भी नहीं लगने लगी और इंजीनियरों का यह आइडिया भी सफल हो गया।
तो इस तरह शुरू हुआ था लिफ्ट में शीशे का चलन। अब आपको समझ में आ गया होगा कि लिफ्ट मे शीशा क्यों होता है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….?
इनको भी पढ़े –
1. होटल में रूम न. 13 क्यों नही होता हैं?
2. हिंदू धर्म मे महिलाओं को श्मशान घाट जाना वर्जित क्यों हैं?
3. श्री राम के पुत्र लव और यमराज के बीच युद्ध क्यों हुआ था?
4. रावण ने मरते समय लक्ष्मण से क्या कहा था?
About The Auther –
Hello , Myworldtimes.com में आपका स्वागत हैं ।
मेरा नाम बबलू रेगर मै राजस्थान , भीलवाड़ा से 50 KM दूर एक छोटे से गांव से हु।
में ब्लॉगिंग करता हूं और में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं आप हमें यहा पे फॉलो कर सकते हैं।
मेरे इंस्टाग्राम peges ये हैं-
1. Alone___writer123
2. B4kstudio
3. Health.com123
4. Facts Hindi
Myworldtimes.com वेबसाइट में आप सभी का स्वागत हैं , हम आपके लिए इस वेबसाइट पर हिन्दी मे हेल्थ , टेक्नोलॉजी , रोचक जानकारी और बिजनेस स्किल्स motivational story , Motivational Quotes Phychology Facts , Hindi Stories और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी हर रोज आप तक पहुचाते हैं। ध्यान दे हम अपनी तरफ से आपको myworldtimes.com वेबसाइट पर बेस्ट और बिल्कुल सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं , लेकिन फिर भी इस वेबसाइट में दी गई जानकारी 100% सही हैं या नही इस बात की कोई गारंटी नही है।
Thanks