आखिर, ब्लेड का डिजाइन एक जैसा ही क्यों होता है?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दोस्तों आपने ब्लेड का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा नहीं तो देखा तो होगा ही लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर सभी कंपनियां एक ही डिजाइन के ब्लेड क्यों बनाती है किसी और डिजाइन के क्यों नहीं बनाती।
दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि ब्लेड का डिजाइन एक जैसा ही क्यों होता है? आइए जानते हैं।
दरअसल दोस्तों साल 1901 में जिलेट कंपनी के संस्थापक किंग कैंप जिलेट ने अपने सहयोगी विलियम निकर्सन के साथ मिलकर ब्लेड का डिजाइन किया था। उसी साल उन्होंने इस डिजाइन को पेंटेट भी करा लिया और 1904 में ब्लेड का उत्पादन शुरू कर दिया।
शुरुआत में जिलेट ही एकमात्र ऐसी कंपनी थी जो ब्लेड और रेजर का निर्माण करती थी। उस वक्त बोल्ट के जरिए रेजर में ब्लेड फिट किया जाता था इसलिए ब्लेड के बीच में खास तरह का डिजाइन बनाया गया।
जिलेट कंपनी का कारोबार आगे बढ़ा तो मार्केट में दूसरी कंपनियां भी आई लेकिन उन्होंने पुराने डिजाइन को ही कॉपी किया। दरअसल उस वक्त जिलेट ही एकमात्र ऐसी कंपनी थी जो रेजर भी बनाती थी।
कंपनियां नया डिजाइन बनाती तो वह रेजर में फिट नहीं बैठता , इसलिए जो डिजाइन किंग कैंप ने बनाया था वही आगे भी फॉलो होता रहा और आज भी सभी कंपनियों के ब्लेड के बीच का डिजाइन एक जैसा हैं।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि ब्लेड का डिजाइन एक जैसा ही क्यों होता है?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट में Good या Bed लिखकर जरूर बताएं । क्या हम इसी तरह आर्टिकल पर पोस्ट हर दिन लाये….?
???? इनको भी पढ़े –
1. कैंसर मरीजो के बाल क्यों झड़ते हैं? आइये जानते है
2. मांग में गलत जगह सिंदूर लगाने से क्या होता हैं? आइये जानते है
3. रामायण के बाद हनुमान जी कहा चले गए? आइये जानते है
About The Auther – ????
Hello Friends , Myworldtimes.com में आपका स्वागत हैं । में ब्लॉगिंग करता हूं और में इंस्टाग्राम पर पोस्ट Create करता हूं। आप हमें यहा पे फॉलो कर सकते हैं।
मेरे इंस्टाग्राम peges ये हैं- ????
1. money_Motivation_Skills
2. Hindi_Facts
3. Life_Time_Motivation
4. Admin_Profile
???? Myworldtimes.com वेबसाइट में आप सभी का स्वागत हैं , हम आपके लिए इस वेबसाइट पर हिन्दी मे टेक्नोलॉजी , रोचक जानकारी और बिजनेस स्किल्स motivational story , Motivational Quotes Phychology Facts , Hindi Stories और आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी हर रोज आप तक पहुचाते हैं। ध्यान दे हम अपनी तरफ से आपको myworldtimes.com वेबसाइट पर बेस्ट और बिल्कुल सही जानकारी देने की कोशिश करते हैं , लेकिन फिर भी इस वेबसाइट में दी गई जानकारी 100% सही हैं या नही इस बात की कोई गारंटी नही है।
➡️ Post को पूरा पढ़ने के लिए Thanks ????